राजनांदगांव

नांदगांव की घनी बस्ती तुलसीपुर के मस्जिद में शार्ट-सर्किट से आग
05-Feb-2023 1:20 PM
नांदगांव की घनी बस्ती तुलसीपुर के मस्जिद में शार्ट-सर्किट से आग

आगजनी से किसी को नुकसान नहीं, बड़ा हादसा टला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
शहर के घनी बस्ती तुलसीपुर इलाके के एक मस्जिद में रविवार को आग की लपटे उठते देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।  मस्जिद के सामने हिस्से को आग से नुकसान हुआ है।   हालांकि एहतियातन उठाए गए कदम से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे जनहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर स्थित मोती मस्जिद में आज सुबह कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा।  इसके बाद धीरे-धीरे आग ने मस्जिद के सामने के हिस्से को अपने चपेटे में ले लिया। मस्जिद को आकर्षक रूप देने के लिए प्लास्टिक से सजाया गया था। आगजनी से प्लास्टिक के सामान को ही नुकसान पहुंचा है। इधर मस्जिद ट्रस्ट के सदस्यों ने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं आसपास के लोगों ने भी पानी डालकर आग पर काबू पाने मशक्कत की। इधर फायर ब्रिगेड भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मस्जिद में लगे आग को कुछ घंटों के भीतर  काबू पा लिया। मस्जिद कमेटी का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट से ही आग लगी है। कमेटी ने बताया कि मस्जिद के सामने के कुछ भाग को ही आग से नुकसान पहुंचा है। एहतियातन मस्जिद के अंदर चादर और अन्य सामानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।


अन्य पोस्ट