राजनांदगांव

दो बाईक चोर गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते पकड़ाए
04-Feb-2023 3:51 PM
दो बाईक चोर गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
चोरी की मोटर साइकिल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे दो आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडऩे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कर सूचना संकलन और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इसी क्रम में 2 फरवरी को बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि पाताल भैरवी मंदिर के पास दो व्यक्ति सस्ते दाम पर मोटर साइकिल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर व्यक्ति व वाहन को चिन्हांकित किया गया। पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों से बातचीत करने पर वह भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पकड़ा गया। पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम आकाश पवार 26 साल निवासी लक्ष्मीनगर अंबेडकर वार्ड हनुमान मंदिर के पास गोंदिया महाराष्ट्र एवं दूसरा व्यक्ति अजय तेलंग 32 साल बाजपयी वार्ड गौतमनगर शीतला मंदिर के पास गोंदिया महाराष्ट्र का होना बताया गया। उक्त व्यक्तियों से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुन नहीं किया गया, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आकाश एवं अजय द्वारा मिलकर मोटर सायकल को 25 जनवरी को भदौरिया चौक फ्लाई ओवर के नीचे से चोरी करना बताया। आरोपीगण द्वारा चोरी किए गए वाहन में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 40ध्2023 धारा 379 भादवि दर्ज है। आरोपी आकाश पवार एवं अजय तेलंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल कीमती लगभग 12,000 रुपए को जब्त किया गया। प्रकरण में दो व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम देने से धारा 34 भादवि जोड़ी गई।
आरोपीगण द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से 2 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट