राजनांदगांव

जनभागीदारी समिति की बैठक में सुविधा बढ़ाने पर चर्चा
20-Jan-2023 3:59 PM
जनभागीदारी समिति की बैठक  में सुविधा बढ़ाने पर चर्चा

साइंस कॉलेज के प्राध्यापक और समिति के पदाधिकारी रहे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 20 जनवरी। 
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में संस्था प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं जनभागीदारी समिति  अध्यक्ष प्रज्ञा पंकज गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गत् दिनों बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. एएन माखीजा द्वारा जनभागीदारी अध्यक्ष का स्वागत किया गया।  डॉ. आनंद वर्गीस का दीपक हरिहारनो ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसआर कन्नोजे  ने किया। स्वागत समारोह के बाद डॉ. कन्नोजे ने जनभागीदारी समिति की पिछली बैठक में की गई चर्चा को विस्तार से बताया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. बघेल द्वारा आज की बैठक मुख्य एजेंडा महाविद्यालय परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु नवीन बोर खनन, विद्यार्थी हेतु नवीन पार्किंग का निर्माण, महाविद्यालय परिसर के समतलीकरण हेतु जेसीबी की व्यवस्था, आय-व्यय लेखा प्रस्तुत करना, स्नातकोश्रर पाठ्यक्रमों हेतु पहल तथा नवीन पदों की संरचना आदि मुख्य बातें को सर्वसम्मति से पूर्ण कराने की अपेक्षा की। 
जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने प्राचार्य द्वारा तय एजेंडा पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से सारगर्भित चर्चा की तथा विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं संबंधी मांग को ध्यान में रखते महाविद्यालय में पेयजल हेतु नवीन बोर खनन की बात कही। स्नातकोश्रर पाठ्यक्रमों में वृद्धि तथा नवीन सेटअप के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। अनिल चन्द्रवंशी सहायक प्राध्यापक ने जनभागीदारी मद का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। 

जनभागीदारी के सदस्यों के आपसी सहयोग से रोपित किए गए वृक्षों के संरक्षण के लिए जल्द से जल्द ट्री गार्ड लगाया जाएगा। समिति के अन्य सदस्य जानकी रंगारी ने ग्रंथालय में पाठ्यपुस्तक हेतु पांच हजार रुपए राशि की चेक प्रदान की। जनभागीदारी सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस को उपभोक्ता फोरम राजनांदगांव में सदस्य बनने पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर जनभागीदारी के समिति के सदस्य भारत भूषण शर्मा, मोहसिन कुरैशी, जानकी रंगारी, मयंक सोनी, राहुल देवांगन, विजय अग्निहोत्री, मो. फारूख गौरी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. निर्मला उमरे, डॉ. एएन माखीजा उपस्थित थे। बैठक पश्चात् अनिल चन्द्रवंशी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 


अन्य पोस्ट