राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गत् दिनों राजनांदगांव प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक फडऩवीस के निवास में पहुंचे। श्री फडऩवीस ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री सिंहदेव का स्वागत कर पटाखे फोड़े। साथ ही पार्षद सुनीता फडऩवीस ने भी महिला कांग्रेस विंग के पदाधिकारी और पार्षदोंं तथा अन्य महिलाओं के साथ मंत्री का आरती उतारकर स्वागत किया।
मंत्री श्री सिंहदेव ने दोपहर का भोजन श्री फडऩवीस के निवास में किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अनीस खान ने मंत्री को अभिनंदन स्वरूप स्वरचित कविता के साथ स्मृति चिन्ह भेंट की। भोजन उपरांत मंत्री सिंहदेव विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक दलेश्वर साहू, छन्नी साहू, पदम कोठरी, कुलबीर छबड़ा, हरिनारायण धकेता, अंजुम अल्वी, सूर्यकांत जैन, रूपेश दुबे, कुतबुदीन सोलंकी, रमेश डकालिया, रूबी गरचा, आफताब आलम, हेमु सोनी, अनीस खान, मनीष गौतम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान हरमिंदर सिंह वाधवा, हनुमंत राव साहब, सूरज शर्मा, नासिर भाई, अरुण देवांगन, राकेश ठाकुर, बंटी सोनी, किशोर श्रीवास्तव, गुड्डू शर्मा, विलियम, दिवाकर शेंडे, रामाधार देवांगन, नरेश साहू, नवीन जायसवाल, राजेश यादव अरविंद, वीरेंद्र, ललित मंडावी, महबूब आलम, परमात्मा मानिकपुरी, शशांक त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।