राजनांदगांव

नजूल पट्टे की आवासीय भूमि के नवीनीकरण पर भी फर्जीवाड़ा : रूपेश
20-Jan-2023 3:48 PM
नजूल पट्टे की आवासीय भूमि के नवीनीकरण पर भी फर्जीवाड़ा : रूपेश

नर्सिंग कॉलेज के नाम पर 70 लाख का किराया, फर्जीवाड़ा की मंत्री से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में फर्जीवाड़ा की लंबी फेहरिस्त राजनांदगांव में है। इसी क्रम में नर्सिंग कॉलेज के किराया के नाम पर भाजपा के नेता को लाखों रुपए का फायदा पहुंचाने संबंधी शिकायत दस्तावेजों के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से उनके  राजनांदगांव आगमन पर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के महामंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने की है।

प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि बल्देवबाग में स्थित नर्सिंग कॉलेज जिस स्थान पर संचालित है, वह नजूल आवासीय पट्टे की निवासार्थ भूमि है। जिसमें व्यवसायिक उपयोग कर इंजीनियर एवं भूमि-स्वामी ने फर्जीवाड़ा कर शासन को 70 लाख से भी अधिक राशि का चूना लगाया है। दस्तावेजों के बारे में सिलसिलेवार रूपेश दुबे ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज संचालन एवं छात्रावास के लिए 26 अप्रैल 2015 को निर्धारित क्षेत्रफल के भवन की आवश्यकता हेतु विज्ञापन निकाली गई थी, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा अंधेरगर्दी करते अपने भाजपा के कार्यकर्ता को अवैध लाभ पहुंचाने विज्ञापन के मापदंड के विपरीत छोटे-छोटे कमरों के मकान में कॉलेज संचालन कराकर जहां शिक्षा में बाधा उत्पन्न करने का कार्य किया है। वहीं बिना भाड़ा नियंत्रण अधिकारी से किराया निर्धारित करा, पीडब्ल्यूडी से सांठगांठ कर 88 हजार 752 रु प्रतिमाह के दर पर अनुबंध कर उसका भुगतान प्रारंभ कर दिया। जिससे आज तक लगभग 70 लाख से भी अधिक राशि की क्षति सरकार को हुई है और तो और यह नजूल में आवासीय पट्टे भूमि के रूप में दर्ज होने के बाद पट्टा नवीनीकरण के लिए जब आवेदन प्रस्तुत किया गया तो उक्त इंजीनियर द्वारा नजूल विभाग के साथ सांठगांठ कर आवासीय पट्टे की भूमि को व्यवसायिक (किराया) देने के बाद भी नजूल राजस्व निरीक्षक से प्रयोजन में परिवर्तन नहीं होना और आवासीय बता कर पट्टा का नवीनीकरण कराकर शासन के साथ जो छल और धोखा किया, उसके भी दस्तावेज शिकायत पत्र के साथ संलग्न कर स्वास्थ्य मंत्री को दिया गया है, उनके इस मामले में संलिप्त नर्सिग कॉलेज, चिकित्सा शिक्षा विभाग, पीडब्लूडी, नजूल विभाग के लोगों के विरुद्ध शिकायत किए जाने पर सजग स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते कार्रवाई करने को आश्वस्त किया है।


अन्य पोस्ट