राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। फेरी लगाकर फल व सब्जी बेचने वाले गरीबों से लूटपाट करने वाले को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई करते जेल भेज दिया है। बताया गया कि आरोपी द्वारा रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान इलाके में घटना को अंजाम देते थे। वहीं चना बूट बेचकर घर जा रहे व्यक्ति से 10 हजार रुपए का लूट किया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट का मामला पंजीबद्ध है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को पेंड्री अटल आवास के पास लूट की घटना घटित होने की सूचना मिलने पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल को अवगत कराकर उनसे उचित मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते घटनास्थल की ओर टीम रवाना किया गया।
प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिये की सहायता से संदिग्ध आशीष पडौती 27 वर्ष निवासी पेंड्री बस्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 18/2023 धारा 392 भादवि कामय कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।