राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। डीपीएस राजनंादगांव में गत् दिनों फिट इंडिया स्कूल वीक सेलिब्रेशन मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे एवं विशिष्ट अतिथि भरत वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य निर्मला सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के तैल्य प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री पांडे ने कहा कि शरीर माद्यम खलु धर्म साधनम् अर्थात् धर्म का मुख्य साधन शरीर है। शरीर स्वस्थ रहने पर ही हम किसी भी कार्य को संपन्न कर सकते हैं। कुशल व्यक्तित्व ही राष्ट्र के निर्माण का कारण होता है।
उन्होंने खेल के विभिन्न आयामों का वर्णन एवं खेल के प्रति जज्बा पैदा करने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
शाला प्राचार्य निर्मला सिंह ने अतिथियों का डीपीएस परिवार की तरफ से आभार व्यक्त करते कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए खेल के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है, क्योंकि शरीर स्वस्थ्य रहने पर ही मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है। खेल से हमें अनुशासन के साथ-साथ टीम वर्क एवं टीम भावना विकास होता है। छात्र कार्यकारिणी के अध्यक्ष आयुष मेजरवार, चंचल पारख सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान करते वोट ऑफ थैक्स दिया।