राजनांदगांव

62 वाहनों का नि:शुल्क प्रदूषण जांच, प्रमाण पत्र वितरित
17-Jan-2023 4:04 PM
62 वाहनों का नि:शुल्क प्रदूषण जांच, प्रमाण पत्र वितरित

छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
33वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह के 6वें दिन 16 जनवरी को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात दिलीप सिसोदिया, यातायात प्रभारी  निरीक्षक अजय कुमार खेस एवं यातायात टीम द्वारा प्रदूषण जांच केन्द्र संचालक करण अग्रवाल एवं पूरण योगराज राममाधीन मार्ग के सहयोग से 62 वाहनों का नि:शुल्क प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे से यातायात पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट गाईड्स के छात्र-छात्राओं जिनमें दिग्विजय कॉलेज, म्युनिसिपल स्कूल, स्टेट स्कूल, बल्देव प्रसाद मिश्र, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, शा. उ. माध्यमिक विद्यालय बघेरा के छात्र-छात्रओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली में पॉम्लेट पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु यातायात प्रांगण से हरी झंड़ी दिखाकर प्रारंभ कर शहर के निर्धारित मार्ग गुरूनानक चौक, फौव्वारा चौक, मानव मंदिर, भारतमाता चौक, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक, गुरूनानक  चौक, प्यारेलाल चौक से वापस यातायात प्रांगण में रैली समापन किया गया।

भारी वाहन मालिकों से सुगम यातायात संचालन के संबंध में परिचर्चा की गई, जिसमें वाहनों को ओवरलोड, ओवर स्पीड नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। शहर के चौक-चौराहों अम्बेडकर चौक, महावीर चौक, नया बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौक एवं ठाकुरटोला टोल-प्लाजा में यातायात चिन्हों वाले एवं यातायात नियम लिखे हुए पाम्प्लेट बांटकर जागरूक किया गया एवं यह अभियान लगातार जारी है।
 


अन्य पोस्ट