राजनांदगांव

जीवन जीने की कला शिविर 18 से
17-Jan-2023 3:26 PM
जीवन जीने की कला शिविर 18 से

राजनांदगांव, 17 जनवरी। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार राजनांदगांव द्वारा 18 से 22 जनवरी तक हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया है। इस शिविर में बंगलौर से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा जीवन जीने की कला के गुरु सिखाये जाएंगे। शिविर का मुख्य आकर्षण  श्वासों की किया ‘सुदर्शन किया’ है। जिसको नियमित अभ्यास करने से समूचे विश्व में असंख्य लोगों को चमत्कारिक लाभ हुए है। दुनिया के 150 देशों मे यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वय सेवको द्वारा लगाए जाते है।  उक्त जानकारी अंब्रिक मोटलानी ने दी।
 


अन्य पोस्ट