राजनांदगांव

राम का नाम ही पार कराएगा भवसागर-छन्नी
17-Jan-2023 2:57 PM
राम का नाम ही पार कराएगा भवसागर-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू गत् दिनों अंचल के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुई। शनिवार को विधायक छन्नी चंदू साहू ग्राम पंचायत गुंडरदेही में आयेाजित रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुई। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंती कुंजाम, सेक्टर प्रभारी बसंत मंडावी भी मौजूद थे। श्रीमती साहू ने कहा कि रामायण हमें बेहतर जीवन जीने की सीख देता है। रामायण से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। ग्राम स्तर पर रामायण प्रतियोगिता नई पीढ़ी को भी धर्म से जोडऩे का प्रमुख माध्यम है। श्रीमती साहू ने भगवान् राम को नमन करते उनसे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की ।
अंबागढ़ चौकी में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शिरकत की। यहां उन्होंने सभी नवनिर्वाचित व नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी । विधायक छन्नी ने ब्राम्हण भेड़ी में आयोजित रामायण मंडली प्रतियोगिता, बहोरन भेड़ी के रामायणगान कार्यक्रम, ग्रामआटरा में रामायण कार्यक्रम सहित ग्राम साल्हे, मनहोरा एवं गिदर्री के रामायण कार्यक्रम में भी शामिल हुईं । लगातार रामायण के कार्यक्रमों में शरीक होकर मानस मर्म का पुण्य लाभ अर्जित करते श्रीमती साहू ने कहा कि कलयुग में एकमात्र श्रीराम का ही ऐसा नाम हैं। जिसके श्रवण व स्मरण से तमाम दु:ख व् कलेशों से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रामायण के माधयम से जब प्रभु श्रीराम की जीवनी का गान किया जाता है तो समस्त क्षेत्र में एक ऐसे सकारात्मक ऊर्जा का परवाह होता है, जो मन के सभी दु:ख, भय संतापों का नाश कर देता है।

रविवार को छन्नी चंदू साहू ग्राम कल्लूबंजारी व बखरूटोला के रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुई। श्रीमती साहू ने कहा कि राम के नाम सदा मिश्री, सोवत जागत ना बिशरी, इसलिए राम का नाम सदैव ही मुख पर होना चाहिए क्योंकि ये नाम ही भवसागर से पार कराने में सहायक है । सभी कार्यक्रमो में विधायक श्रीमती साहू के साथ रितेश जैन, प्रकाश शर्मा, जयपाल यादव, पुष्पा सिन्हा, कुलदीप साहू, राजकुमार पटेल, लाकेश कुमार, भीषम दास, परमानंद राम व अन्य ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट