राजनांदगांव

खेलकूद से बच्चों में छिपी प्रतिभा आती है सामने-कुलबीर
17-Jan-2023 2:53 PM
खेलकूद से बच्चों में छिपी प्रतिभा आती है सामने-कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी
। ग्राम पंचायत कुम्हालोरी में संकुल स्तरीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता का समापन समारोह 14 जनवरी को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। छाबड़ा ने प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में श्री छाबड़ा ने कहा कि इस उम्र में बच्चों को गुरूजन जिस तरह से ढालेगे उनका भविष्य उसी तरह से होगा, इसलिए गुरू का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। खेलकूद व आयोजनों के माध्यम से ही बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है और वह सार्वजनिक रूप से खेलकूद व मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से नहीं हिचकते। शुरूआत से इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागी बनने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास मजबूत होता है। इस दौरान सरपंच भूषण शेरपा, रमेश नेताम, खोरबाहराम मेश्राम, ईश्वर मंडावी, कृष्णा देवांगन, कृष्ण कुमार सोनी, रमेश साहू, थानूराम पटेल, घनश्याम कतलाम उपस्थित रहे।

श्री छाबड़ा ने विजेता व उपविजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रौशन बेग मिर्जा, आरआर साहू, अलखराम साहू, बीडी साहू, थिरनलाल साहू, राकेश सोनी, दिनेश्वर प्रसाद साहू, चान्ताराम साहू, सुग्रीव मंडावी, कमलेश देवांगन, दुष्यंत बघे, विनोद चंद्राकर, गोपी चंद्राकर, रमेश साहू, कृष्ण कुमार सोनी, शिक्षक संतोष ठाकुर, ओमीन साहू, शेफाली देवांगन, नंदकुमार देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट