राजनांदगांव

सद्गुरू कबीर संत समागम कार्यक्रम के लिए बैठक आयोजित
17-Jan-2023 2:52 PM
सद्गुरू कबीर संत समागम कार्यक्रम के लिए  बैठक आयोजित

राजनांदगांव, 17 जनवरी। सदगुरु कबीर साहेब का तीन दिवसीय संत समागम कार्यक्रम (एकोत्तरी चौका आरती) पंथ श्री हुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब वंश गद्दी दामाखेड़ा के सानिध्य में आयोजित किए जाने 13 जनवरी को जिले के कबीर पंथियों की बैठक राजनांदगांव में आयोजित की गई। बैठक में सन्त महंतगण तथा अधिक संख्या में शहर एवं ग्रामीण भक्तजन उपस्थित हुए।

जिले के अनेक ग्राम सिंघोला, हरदी, तोरनकट्टा, कुभाठागांव , भोथीपार, उसरीबोड़, सुरगी आरला, मोखला, खुटेरी, ठाकुरटोला, मुढीपार नवागांव, टेडेसरा, कोपेडीह, अंजोरा, ढाबा, डिलापहरी, पदुमतरा, गठुला, बोरी, तुमडीबोड, बनहरदी, केसला, अर्जुनी, सिंघोला, पैरी, कन्हारपुरी, मोहड़, सिंगदई आदि गांव के ग्रामीण एवं शहर के अन्य भक्तगण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित साहेब के सभी भक्तगण हुजूर पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब का तीन दिवसीय कबीर संत समागम कायक्रम शहर के बसंतपुर स्थित गंज मंडी में आयोजित कराने हेतु सहमति दिए हैं। इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

 


अन्य पोस्ट