राजनांदगांव

कोठार से 14 कट्टा की चोरी
17-Jan-2023 12:25 PM
कोठार से 14 कट्टा की चोरी

अज्ञात चोर की पुलिस से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र के पार्रीखुर्द गांव में एक महिला ने 14 कट्टा धान की बोरी चोरी होने की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 14-15 जनवरी की दरम्यानी रात को कोठार में रखे धान की बोरियों को अज्ञात चोर ने पार कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक लोकिन पटेल नामक महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि गांव के नेश्वर साहू के कोठार में 14 कट्टा 7 क्विंटल धान की चोरी हो गई। महिला रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन-बसर करती है। ऐसे में किसी अज्ञात चोर ने महिला के धान को पार कर दिया। इस मामले में सुरगी पुलिस ने कुछ लोगों से जानकारी भी ली है। बताया जा रहा है कि महिला लोकिन पटेल ने अपनी उपज को दूसरे के कोठार में रखा था। मौका पाकर अज्ञात चोर ने धान के कट्टे चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट