राजनांदगांव

सुकुलदैहान मड़ई 10 को
08-Jan-2023 4:00 PM
सुकुलदैहान मड़ई 10 को

राजनांदगांव, 8 जनवरी।  ग्राम सुकुलदैहान में मड़ई 10 जनवरी को ग्रामवासियों के तत्वावधान में रखा गया है। सुकुलदैहान सरपंच रामकुमारी देवांगन ने बताया कि मंडई के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रंजनी ग्राम देहान (बांधाबाजार) का रखा गया है। उन्होंने ग्रामवासियों सहित आसपास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मंडई कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी यानूराम देवांगन उपसरपंच ग्राम पंचायत सुकुलदैहान ने दी है।


अन्य पोस्ट