राजनांदगांव

प्यारेलाल स्कूल का शालेय वार्षिकोत्सव सोमवार से
08-Jan-2023 2:45 PM
प्यारेलाल स्कूल का शालेय वार्षिकोत्सव सोमवार से

राजनांदगांव, 8 जनवरी। स्थानीय ठा. प्यारेलाल सिंह उ.मा. विद्यालय में शालेय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन  9 जनवरी को सुबह 11 बजे महापौर  हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा तिवारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष पिल्ले, एजाजुर रहमान, जयनारायण सिंह बैस,  पारस वर्मा, चंद्रकला देवांगन शामिल होंगे।  कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन 9 जनवरी को सुबह 11 बजे खेलकूद प्रतियोगिता, विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा खेलकूद प्रतियोगिता होगी। जिसमें कबड्डी, रस्साकसी, क्रिकेट, 100 मी. दौड़, रेलेरेस शामिल है। उक्त सभी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रभारीगण नियुक्त किए गए हैं। जिसमें शाला वार्षिकत्सव के लिए आरएस बघेल प्रभारी, खेलकूद हेतु प्रभारी हेमंत सोनवानी, नारायण बघेल, एनपी दुबे, अल्का पाल,  सनद ठाकुर, मोनिका सवाणी, विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी के लिए एसके भालाधरे, पी. यादव, आरके कुशवाहा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रभारी पीएल टेम्भुरकर तथा के. सिंग, सुमति बख्शी एवं श्रीमती खान तथा अन्य सहयोगीगण नियुक्त किए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट