राजनांदगांव

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखती है- कुलबीर
07-Jan-2023 3:56 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखती है- कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
नववर्ष के आगमन पर बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत धामनसरा में न्यू हैप्पी क्लब अटल चौक द्वारा भव्य रिकार्डिंग डांस महासंग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में उत्साह का संचार होता है और उनके अंदर छिपी कला निखर कर बाहर आती है। आयोजन समिति को बधाई देते कहा कि आपके प्रयासों के कारण हमारी संस्कृति, धरोहर व बच्चों को प्रदेश की संस्कृति कला का ज्ञान होता है। वहीं दूसरी ओर आयोजन से हमें एक-दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ता है और गांव में एकता और भाईचारा कायम रहती है।

आयोजन में राजू खान, मनीष साहू, रौशनी वैष्णव, योगेन्द्र वैष्णव, कुंदन चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, डामन दास, सुमन निषाद, जितेन्द्र चंद्राकर, तेजपाल पटेल, रोहित फहरिया, कृतलाल,  पुनुराम पटेल, भूपेन्द्र पटेल,  अजय पटेल, लोकेश पटेल, ज्ञानिक पवार, ओमप्रकाश पवार, राहुल रजक, हरीश निषाद, टिकेश्वर पटेल, तीरथ दास आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट