राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाखार एवं घोर नक्सल प्रभावित ग्राम गोलरडीह में ‘हमर बेटी हमर मान एवं चलित थाना’ का सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही गुमशुदा को बरामद कर उनके बच्चों एवं परिवार से मिला गया।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा 4 जनवरी को ग्राम रेंगाखार एवं 5 जनवरी को ग्राम गोलरडीह में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम आयोजित कर बालक-बालिकाओं तथा ग्रामीणों के हमर बेटी हमर मान, निजात अभियान, अभिव्यक्ति एप, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच के संंबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही सायबर अपराध संबंधी जानकारी दी गई। 5 जनवरी को गुमशुदा जामबाई 24 साल जो 22 नवंबर को दोपहर घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसे 5 जनवरी को बरामद कर गुमशुदा को उनके परिवार एवं बच्चों से मिलाकर सुपुर्द किया गया।