राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने दी वसुंधरा पांडे को श्रद्धांजलि
07-Jan-2023 3:33 PM
कांग्रेसियों ने दी वसुंधरा पांडे को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
बालभारती पब्लिक स्कूल की संस्थापिका एवं पूर्व महापौर विजय पांडे की धर्मपत्नी व युवा कांग्रेस नेता बोनी पांडे की माताजी वसुंधरा पांडे के निधन पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि श्रीमती वसुंधरा पांडे अनुशासन प्रियता की एक उदाहरण होने के साथ-साथ अपने कार्य और कर्तव्य के प्रति सजगता के साथ बच्चों में अनुशासनात्मक, संस्कारिक शिक्षा की प्रतिमूर्ति के रूप में ख्याति प्राप्त थी। श्रीमती पांडे के निधन से शिक्षा जगत ने एक कर्मठ नेतृत्वकर्ता को खो दिया है। उनका निधन शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रगति के लिए भी क्षति कारक है। दिवंगत पांडे को मोक्ष एवं उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से कर कांग्रेसजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

जिसमें पदम सिंह कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, अरुण सिंह सिसोदिया, शाहिद भाई, नवाज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, हफीज खान, मन्ना यादव, निखिल द्विवेदी, हरिनारायण धकेता, अलालीराम यादव, रमेश राठौर, प्रेम बाफना, रमेश डाकलिया, कुतुबुद्दीन सोलंकी, डॉ. आफताब आलम, गोवर्धन देशमुख, पंकज बांधव, रमेश खंडेलवाल, रमेश जैन, महेंद्र शर्मा, हनी ग्रेवाल, अमित चंद्रवंशी, प्रवीण मेश्राम, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, घनश्याम देवांगन, संध्या देशपांडे, कुसुम दुबे, प्रभा सोनछत्रा, प्रज्ञा गुप्ता, सुनीता फड़णवीस, प्रकाश ठाकुर  ने शोक व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट