राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार लोगो और थीम के आधार पर भारत के जी-20 की अध्यक्षता की संपूर्ण ब्रांडिंग और प्रचार अभियान चलाए जाने हेतु सर्कुलर जारी किया गया है।
जारी सर्कुलर के अनुसार लोगों और थीम को मुख्य धारा में लाने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने राज्य शासन और उसके अधीनस्थ सभी स्वायत्त संगठनों एवं पीएसयू द्वारा वार्षिक रिपोर्ट, अध्ययन पत्र, बजट दस्तावेज, पत्र-पत्रिकाओं और अन्य सभी प्रकाशनों में उपयोग किया जाएगा।
इसी प्रकार राज्य सरकार और उनके स्वायत्त संगठनों एवं पीएसयू आदि की वेबसाईटों पर उपयोग किया जाएगा। स्टेशनरी, जैसे फाइल कवर, फोल्डर, नोटशीट, शासकीय शायरी, शासकीय कैलेंडर, विजिटिंग कार्ड आदि पर, राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में सह-ब्रांडिंग के लिए भागीदारी कर सकते हैं। सरकारी सोशल मीडिया हैंडल्स, डिजिटल मीडिया इत्यादि में प्रचार, जी-20 की अध्यक्षता के दौरान किसी भी शासकीय कार्यक्रमों, सेमिनारों और कार्यशालाओं आदि में प्रचार में उपयोग किया जाएगा। शासकीय भवनों में (होर्डिं, डिजिटल स्क्रीन इत्यादि) के माध्यम से बाहरी प्रचार, डिजिटल, प्रिंट, बाहरी या दृश्य-श्रव्य (ऑडियो-विजुअल) के रूप में सरकारी साइनेज, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार-प्रचार सामग्री में उपयोग किया जाएगा। मोनो और थीम का उपयोग राज्य सरकार के अंतर्गत निजी भागीदारों के बीच भी किया जा सकता है, उदाहरण स्वरूप-होटल श्रृंखलाओं, परिवाहन एजेंटों, इन कंपनियों की वेबसाईटों आदि द्वारा, सरकारी स्वामित्व वाले पेट्रोल पम्प जो देश भर में फैले हुए हैं, वे भी जी-20 लोगो और थीम को प्रमुखता से प्रदर्शित कर सकते हैं। जी-20 लोगो और थीम का उपयोग किसी भी कला, शिल्प, सांस्कृतिक उत्सवों और सरकारी हितधारकों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में या जहाँ सरकार एक सह-प्रायोजक है, में भी किया जा सकता है।