राजनांदगांव

पूर्व पार्षद ने सीएम से अवैध दुकानों के निर्माण की रखी जांच की मांग
18-Dec-2022 3:58 PM
पूर्व पार्षद ने सीएम से अवैध दुकानों के निर्माण की रखी जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेेमंत ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर एवं रेरा कानून के प्रमुख विवेक ढांड सेे सत्यम विहार आवासीय कालोनी में लगभग 100 अवैध दुकानों के निर्माण की जांच की मांग की।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि एक ओर केंद्र एवं राज्य शासन आम जनता के  हितों के लिए कड़ेे कानून इसलिए लाई है कि  आम जनता का अहित न हो, लेेकिन राजनांदगांव शहर में शासन के नियम कानून का उल्लंघन शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत गंज चौक नंदई रोड स्थित सत्यम विहार परिसर क्षेत्र आवासीय कालोनी जो कि सुरेश मीरानी आदि परिवार के भूमि स्वामियों आदि के नाम से जो नक्शा नगर निवेश एवं नगर निगम द्वारा जो पास किया गया है , उस नक्शे में आवासीय कालोनी का नक्शा पास किया गया है और उस आवासीय कालोनी परिसर क्षेत्र में शासन द्वारा प्लानिंग एरिया में लैंड युज पहले से तय होता है और जिसके अनुसार अनुमति दी जाती है। यदि आवासीय परिसर है तो उसमें व्यवसायिक काम्पलेक्स कभी भी नही बनाया जा सकता? और इस आवासीय कालोनी क्षेत्र में लगभग 100 अवैध दुकानों का निर्माण हो रहा है। जबकि कई दुकानें भी लगभग बेची जा चुकी है और कालोनाईजर एवं दुकान लेने वाले लोगों के बीच इकरारनामा भी कई दुकानदारों का हुआ है, इसकी भी जांच की जाए।

श्री ओस्तवाल ने कलेक्टर से मांग की है कि सत्यम विहार आवासीय कालोनी के जो नक्शा पास हुआ है और उस क्षेेत्र में जो अवैध व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण हो रहा है, उस सम्पूर्ण कालोनी के क्षेत्रफल के पास हुए नक्शे एवं रेरा कानून एवं पास हुए नक्शे के  नियम विरूद्ध जो व्यवसायिक काम्पलेक्स का अवैध निर्माण हो रहा हैै, इस सम्पूर्ण मामले की जांच करवाकर भ्रष्ट दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों आदि जो इस भ्रष्टाचार एवं उक्त बिल्डर्स को लाभ पहुंचाते हुए शासन को आर्थिक हानि पहुचाने में संलिप्त है उनके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाए और सभी दोषियों के विरूद्ध रेरा कानून के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए और जब तक सम्पूर्ण मामले की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक रेरा कानून के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता शासन हित एवं जनहित में है। 


अन्य पोस्ट