राजनांदगांव

शाला सुरक्षा प्रशिक्षण सेशिक्षकों में रोष, खोला मोर्चा
07-May-2022 4:11 PM
शाला सुरक्षा प्रशिक्षण सेशिक्षकों में रोष, खोला मोर्चा

शिक्षा मंत्री व विभाग प्रमुख सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 मई।
आगामी 9 से 14 मई तक आयोजित शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक इकाई ने भीषण गर्मी में आयोजित प्रशिक्षण को अव्यवहारिक व शिक्षकों को प्रताडि़त करने वाला निर्णय बताते प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 से 11 मई तक ब्लॉक स्तरीय एवं 12 से 14 मई तक संकुल स्तरीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना जारी होते ही शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार यादव, सचिव राजेश्वर साहू, नेहा खंडेलवाल, भारद्वाज वर्मा, गणेश बेलचंदन, ढालसिंह कुंभकार, सीमाबाला रामटेके, लीलाधर देवांगन, भजनलाल साहू, शेख शफीक कुरैशी, विजय सिंह ठाकुर, राजेन्द्र साहू, तुलसी अंबादे, ब्यासूराम साहू, राजेश साहू, कुलदीप कुर्रे, महादेव साहू ने कहा कि भीषण गर्मी में विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना अव्यवहारिक निर्णय है। विभाग का इस तरह का आदेश शिक्षकों को प्रताडि़त एवं शोषण करने जैसा है। स्कूल शिक्षा विभाग को गर्मी में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के अपने निर्णय पर पुर्नविचार करने की आवश्यकता है। फेडरेशन की ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री व विभाग प्रमुख सचिव के नाम बीईओ एसके धीवर को ज्ञापन सौंपकर गर्मी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है।

डेढ़ हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
बीईओ एसके धीवर ने बताया कि विभाग के निर्देश पर 9 से 14 मई तक की अवधि में विकासखंड के डेढ़ हजार शिक्षकों को शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में ब्लॉक मुख्यालय में विकासखंड स्तरीय होगा। जिसमें ब्लॉक के सुकल समन्वयक तथा चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में संकुल सतरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समन्वयक तथा चयनित मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को निर्देशों के तहत प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों व शाला को सुरक्षित रखने के विषय पर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट