राजनांदगांव

स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन
07-Apr-2022 6:42 PM
स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत रखते वर्तमान में संचालित स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में संचालित प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के संचालन में 1 अप्रैल से परिवर्तन किया गया है।

 एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होगा। दो पाली में संचालित होने वाले शालाओं में संचालन का समय यथावत रहेगा। ओपन स्कूल परीक्षा एवं स्थानीय स्तर पर कक्षा 9 वीं एवं 11वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर यथावत संचालित होगी।


अन्य पोस्ट