राजनांदगांव

पुलिस-पैरामिलिट्री जवानों का खैरागढ़ विस में फ्लैग मार्च
02-Apr-2022 12:42 PM
पुलिस-पैरामिलिट्री जवानों का खैरागढ़ विस में फ्लैग मार्च

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। खैरागढ़ उपचुनाव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने कदमताल कर अपनी उपस्थिति का अहसास कराया। फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने सडक़ों और गांवों में धमक दी। सुरक्षा के लिहाज से खैरागढ़ उपचुनाव काफी संवेदनशील है। राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी चुनाव अतिसंवेदनशील रूप में नजर आ रहा है। इसी के तहत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और मोहगांव थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में एक अप्रैल को आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने जिला पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के संयुक्त टीम के साथ छुईखदान, मोहगांव व खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाजार अतरिया एवं गंडई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि मतदान के समय किसी भी पकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिक कृत्य करने का प्रयास न करें। यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मतदान दिवस के दिन अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


अन्य पोस्ट