राजनांदगांव

सडक़ हादसे में कोरोना योद्धा की मौत
29-Mar-2022 4:04 PM
सडक़ हादसे में कोरोना योद्धा की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
कोरोनाकाल की विषम परिस्थिति में संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा व वार्ड ब्वाय हितेशराम बढ़ई की सोमवार को देर शाम सडक़ हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार कोरोना योद्धा हितेश  कोविड-19 ट्रीटमेंट हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी में लगातार मरीजों की सेवा में जुटा रहता था।  सोमवार शाम को सोमनी क्षेत्र के सांकरा के समीप  वह सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में उसे गंभीर रूप से चोंट लगी थी। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हितेश की मौत की खबर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी स्टॉफ में शोक की लहर है।

ज्ञात हो कि हितेश पुलिस विभाग में जाने के लिए करीब 40 किमी की दौड़ का अभ्यास भी करता था। इसके अलावा वह सोमनी क्षेत्र के युवाओं को दौडऩे का प्रशिक्षण भी देता था। उसे मरीजों की सेवा करने में सुकून मिलता था। वह कोरोनाकाल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस आने पर मरीजों को स्ट्रेचर में ले जाना, उनके घर का सामान पहुंचाना, बेड लगाना एवं अन्य कार्य में खुशी मिलती थी। पुलिस घटना के संबंध  में जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट