राजनांदगांव

मोतीपुर में कर्मा जयंती महोत्सव 17 को
29-Mar-2022 3:03 PM
मोतीपुर में कर्मा जयंती महोत्सव 17 को

सामाजिक बैठक में लिया निर्णय

राजनांदगांव, 29 मार्च। मोतीपुर इकाई साहू समाज की बैठक ढाबा रोड स्थित भवन मां कर्मा सामाजिक भवन में समाज के वरिष्ठजनों व महिलाओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाने पर विचार-विमर्श कर आगामी 17 अपै्रल को कर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।

समाज के वरिष्ठ सलाहकार महेश साहू ने बताया कि बीते दो साल से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मां कर्मा की जयंती नहीं मना पाएं थे, सिर्फ  पूजा-अर्चना ही कर पाएं थे। बैठक में महिलाओं की सहभागिता के साथ सर्वसम्मति से 17 अपै्रल को मां कर्मा जयंती मनाने का निर्णय लेकर आयोजन का सफल संचालन हो इसके लिए समाज के सभी वर्ग को जिम्मेदारी दे रहे हैं, ताकि आयोजन को भव्य रूप दे सके।

श्री साहू ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे मां कर्मा की पूजा-अर्चना कर कर्मा भवन ढाबा रोड मोतीपुर से कलश यात्रा निकलेगी, जो मोतीपुर वार्ड का भ्रमण कर वापस आयोजन स्थल पर समापन होगा। इसके बाद छोटे बच्चों का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। तत्पश्चात अतिथियों का आगमन व स्वागत भाषण होगा। इसके पश्चात समाज को गौरवान्वित करने वाले होनहार युवक-युवतियों व समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान होगा। वहीं मां कर्मा की आरती के साथ खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

बैठक में अनिता साहू, खिलेश्वरी साहू, लता साहू, रत्ना साहू,  प्रेमलता साहू,  लक्ष्मी साहू,  टालेश्वरी साहू,  सरस्वती साहू,  लताबाई साहू,  इंदिया साहू,  बेदिया साहू,  जैन साहू,  उषा साहू,  इंद्रा सिंह,  युवरानी साहू,  महेश साहू, पंचम साहू,  लल्लू साहू, हंसराम साहू, गोपाल साहू, अशोक साहू, कार्तिकराम साहू,  मानदास साहू,  संतोष, वासकी,  देवनारायण साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपक साहू ने दी है।
 


अन्य पोस्ट