राजनांदगांव

साहू समाज ने मनाया युवा सम्मेलन
29-Mar-2022 2:58 PM
साहू समाज ने मनाया युवा सम्मेलन

राजनांदगांव, 29 मार्च। जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ राजनांदगांव के तत्वावधान में 27 मार्च को कर्मा जयंती पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप साहू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय तैली महासभा अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्षता पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में हर्ष साहू, अमित साहू, गीता घासी साहू, टीकेश साहू, घमन साहू, कमल किशोर साहू, डिकेश साहू व विशिष्ट अतिथि घासीराम, डॉ. नीरेंद्र साहू, विवेक साहू, आनंद साहू, भागवत साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमकिशन साहू, रजत साहू, दीपिका साहू, महेश साहू, मनीष साहू, अरुण साहू, शैलेंद्र साहू, अमरनाथ साहू शामिल थे। इस अवसर पर गायिका आरू साहू ने गीतों की प्रस्तुति दी।
 


अन्य पोस्ट