राजनांदगांव

साहित्य समिति का होली मिलन एक को
28-Mar-2022 2:57 PM
साहित्य समिति का होली मिलन एक को

राजनांदगांव, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ साहित्य समिति जिला इकाई द्वारा एक अप्रैल को मंदराजी मंच कन्हारपुरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में आगत कवि, साहित्यकारों को विभिन्न व्यंग्यात्मक उपाधियों से नवाजा जाएगा।
साहित्य समिति के उपाध्यक्ष गिरीश ठक्कर एवं प्रचार सचिव युनुस ने बताया कि एक अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित उक्त कार्यक्रम के पश्चात दाऊ मंदराजी की जयंती मनाई जाएग। इस अवसर पर रात्रि मे विभिन्न लोक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा नृत्य गीत व संगीत से पूरित रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
 


अन्य पोस्ट