राजनांदगांव

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम तैयार
23-Mar-2022 3:58 PM
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम तैयार

सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। 
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिसके तहत प्रतिदिन साफ-सफाई कर कचरा उठाया जा रहा है। नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩे फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत कर फीडबैक मशीन की मरम्मत की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते नगर निगम का स्वास्थ्य अमला साफ -सफाई में विशेष ध्यान दे रही है। इसके तहत निर्धारित समय तक सडक़ों, गलियों, नाली एवं नालों की सफाई कराकर कचरा उठाया जा रहा है। अनुपस्थित कर्मचारी एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा नागरिकों से सफाई के संबंध में चर्चा कर फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दिया गया है कि साफ -सफाई संबंधित शिकायतों का निराकरण करें। कहीं पर भी सफाई नहीं होने की शिकायत पर प्राथमिकता से उसे सफाई कराने निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि तकनीकी अधिकारियों को भी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में सफाई देखने दायित्व सौंपा गया है। सफाई नहीं होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराने कहा गया है। इसके अलावा सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत लगाए गए सिटीजन फीडबैक मशीन का मरम्मत कार्य सेंट्रल की टीम द्वारा किया जा रहा है, जो कि 2-3 दिनों में पूरा हो जाएगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि भवन निर्माण करने वालों को मलमा सडक़ में न रखने समझाईस दे रहे है तथा निर्माणाधीन भवन या आवास में ग्रीन नेट लगाकर कार्य करने भी समझाईस  दे रहे हैं। अपालन पर संबंधित पर जुर्माना की कार्रवाई भी की जा रही है। तालाबों के आसपास व उद्यानों में विशेष साफ-सफाई रखा जा रहा है, ताकि स्वच्छ वातावरण निर्मित हो सके। तालाबों मेें कचरा फेंकना व विसर्जन करना प्रतिबंधित किया गया है। कचरा फेंकते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है, नालों में जाली लगाया जा रहा है, ताकि कचरा रूक जाए और उसे असानी से निकाला जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा है कि स्वच्छता में सहभागी बने और घर, प्रतिष्ठान के आसपास साफ -सफाई रखें।
 


अन्य पोस्ट