राजनांदगांव

आयुर्वेद से जटिल से जटिल रोग जड़ से हो जाते हैं समाप्त - गीता
15-Mar-2022 3:06 PM
आयुर्वेद से जटिल से जटिल रोग जड़ से हो जाते हैं समाप्त - गीता

नवीन आयुर्वेद औषधालय भवन का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
अंबागढ़ चौकी के ग्राम आमाटोला में शासकीय आयुर्वेदिक औषधाालय के नवीन भवन का शुभारंभ गत् दिनों हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू  व अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, भाजपा महामंत्री भारत भूषण ठाकुर, पूर्व भाजपा महामंत्री मदन साहू शामिल थे। जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने फीता काटकर नवीन आयुर्वेदिक औषधालय भवन का शुभारंभ किया।  तत्पश्चात नवीन भवन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का इलाज जड़ से समाप्त हो जाता है। उन्होंने आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जनता को अवगत कराया। सरपंच ने विभिन्न कार्यों का मांत्र पत्र भी सौंपा, जिसे जिपं अध्यक्ष ने पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ढाल सिंह साहू, भरत भूषण ठाकुर, गुलाब गोस्वामी ने भी संबोधित करते आयुर्वेद के फायदे बताए। जिपं सदस्य अरूण यादव ने कहा कि आयुर्वेद औषधालय के खुलने से सभी को स्वास्थ्य लाभ होगा। आभार प्रदर्शन डॉ. हुसैन ने किया।

कार्यक्रम में सुंदरी बाघमारे, सुखवंतिन, मनराखन लाल,  मदन साहू, देवनारायण कुंभकार, सुकालू पाल, चैतराम सिन्हा, नारद टेम्भुकर, मोतिनबाई, नीराबाई, हेमलता सिन्हा, परमिला जनबंध, श्यामदास जनबंधु, मनराखन पाल, मोहित यादव, पुरातन, शिखा एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट