रायपुर

विद्याचरण शुक्ल चौक तैयार, सीएम करेंगे लोकार्पण
23-Jan-2021 4:14 PM
विद्याचरण शुक्ल चौक तैयार, सीएम करेंगे लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 जनवरी की देर शाम  रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यहां करीब 55 लाख की लागत से तैयार विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया करेंगे।
विशेष अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, सांसद  सुनील सोनी, छाया वर्मा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक अमितेश शुक्ला, धनेंद्र साहू, अनिता योगेंद्र शर्मा, निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। 

बताया गया कि रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा एक कार्य योजना बनाकर पुराने ओसीएम चौक को आकर्षक बनाया गया है। नवनिर्मित चौक पर 7 फीट ऊंचा फाउंटेन तैयार किया गया है, वहीं एलईडी खंभे और आकर्षक पेंटिंग कर चौक का उन्नयन किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के योगदान को याद करते हुए उनके नाम पर अब यह चौक तैयार किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट