रायपुर

कल सनातन धर्म रक्षा सभा
23-Jan-2026 5:47 PM
कल सनातन धर्म रक्षा सभा

रायपुर, 23 जनवरी। सर्व सनातनी धर्मप्रेमियों  की ओर से कल 24 जनवरी को शाम 5 बजे से 8 बजे तक एक सभा का आयोजन 56 फिट मूर्ति के पास केनाल रोड, राजेंद्र नगर में किया जाएगा। यह सभा हिंदुओं एवं सनातन की आस्था के प्रतीक जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का प्रयागराज में  अपमान एवं धर्मविद्या अध्ययनरत बटुकों की शिखा पकड़ प्रताडऩा,साधु संन्यासियों के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में किया गया है। इस सभा में दंडी स्वामी ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवनंद महराज,धर्म रक्षक जल कुमार मसंद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भगवताचार्य आचार्य युवराज पांडे जैसे अनेक विद्वान मंचस्थ रहेंगे। सभी सनातनी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है (राजनीतिक निष्ठा  को अलग रख) अधिक संख्या में उपस्थिति होकर धर्म रक्षक की भूमिका निभाए। सभा उपरांत प्रसादी होगी।


अन्य पोस्ट