रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज देर शाम हाई कोर्ट बिलासपुर के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 फीसदी पीजी सीट के संबंध में राजपत्र का संशोधन प्रकाशित किया है। इसमें 50 फीसदी ऑल इंडिया कोट की सीट छोडऩे के बाद शेष 50 प्रतिशत नीट पी जी की मेरिट के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल कॉलेज से पास किए हुए छात्रों और सुदूर आदिवासी अंचलों में सेवा दे रहे अस्सिटेंट सर्जन के लिए मेरिट आधार पर दी गई है।
इसमें राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलजों की 50फीसदी सीटें छत्तीसगढ़ के बाहर के छात्रों के लिए खुली रखी गई हैं और एम्स रायपुर के छात्रों को भी छत्तीसगढ़ राज्य के कोटे की सीटों से प्रवेश की पात्रता दी गई है! इस अधिसूचना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक और नागरिक संघर्ष परिषद के प्रमुख डा राकेश गुप्ता ने कहा कि इस अधिसूचना में दो खामियां हैं। पहली यह कि अब तक निजी मेडिकल कॉलेजों की 100फीसदी सीटें छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस छात्रों के लिए आरक्षित रखी जाती थीं। उसमें से 50फीसदी सीटें राज्य के बाहर के छात्रों के लिए रखीं गई हैं। इससे चिकित्सा शिक्षा न केवल महंगी होगी बल्कि बाहर के छात्रों को छत्तीसगढ़ से पीजी करना आसान हो जाएगा। और वे पढ़ाई के बाद वापस अपने राज्य चले जाएंगे। इससे छत्तीसगढ़ पीजी चिकित्सकों की कमी झेलता रहेगा। डा गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा आल इंडिया कोटे से एम्स से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भी छत्तीसगढ़ के कोटे से पीजी आरक्षण का लाभ मिलेगा। ऐसा दूसरे राज्यों में नहीं होता। यह छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ अन्याय होगा। इन दोनों मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के हित में सहमति बनाने लड़ाई जारी रहेगी।
ऑनलाइन आवेदन, चॉइस फिलिंग शुरु
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कल रात मेडिकल पीजी के पहले दूसरे चरण की सीटों का आबंटन निरस्त कर दिया था। नियमों में संशोधन और हाईकोर्ट के स्पष्टीकरण के बाद डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन , रायपुर ने नई तारीखों के साथ री-काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवीनतम अपडेट के मुताबिक, 23 जनवरी को जारी नोटिस में ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग की शुरुआत हो चुकी है, जबकि नई सीट मैट्रिक्स, 200 बिंदु आरक्षण रोस्टर और संशोधित नियमों के आधार पर पूरी काउंसलिंग दोबारा संचालित होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ष्द्दस्रद्वद्ग.ड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर नियमित रूप से विजिट करें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन, चॉइस लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट और अन्य महत्वपूर्ण तारीखों की विस्तृत जानकारी जल्द ही अलग-अलग नोटिफिकेशन के माध्यम से अपडेट की जाएगी।


