रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। सरजू बांधा गार्डन में विगत दिवस हुई बैठक में सरजू बांदा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव और सचिव सतनाम पनाग ने नगर निगम कमिश्नर और महापौर एजाज ढेबर से संजय नगर टिकरापारा में स्थित सरजू बांधा में वाटर स्र्पोट्स की मांग करने का निर्णय लिया गया।
माधव लाल यादव ने बताया कि संजय नगर टिकरापारा में स्थित सरजू बांधा नया तालाब जो कि लगभग 40 एकड़ में फैला हुआ है उसमें सरजू बांद्रा गार्डन का भी निर्माण किया गया है। यहां रोजाना सैकड़ों शहरवासी मनोरंजन के लिए आते हैं। टिकरापारा संजय नगर आरडीए कॉलोनी के पास स्थित इस तालाब में अगर वाटर स्पोर्ट्स विकसित किया जाए तो नगर निगम को अतिरिक्त आय भी होगी और लोगों को मनोरंजन का एक नया साधन भी उपलब्ध हो जाएगा।
बैठक में वार्ड पार्षद समीर अख्तर ,टिकरापारा वार्ड पार्षद चंद्र पाल धनगर की सहमति से उक्त प्रस्ताव महापौर को सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्यों में राकेश यादव,विक्की साहू, योगेश साहू, कुलदीप साहू, भूपेंद्र साहू लकी साहू, लकी ठाकुर, राकेश सिंह, जगदीश ठाकुर, अमित साहू, राम यादव, दीपक यदु, लोकेश यादव, मोहन तारक, नीता जैन संगीता तिवारी मीना यादव, संगीता यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।


