रायपुर

साइड ईफेक्ट के बाद दो और दवा के उपयोग पर रोक
05-Nov-2025 8:21 PM
साइड ईफेक्ट के बाद दो और दवा के उपयोग पर रोक

10 दिन में पांच दवाएं अमानक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने  मंगलवार को  दो और दवाओं के वितरण पर रोक लगाई है। इनमें एक आयरन सुक्रास इंजेक्शन और दूसरी बीकाफेन दवा है। दोनों की ही एक्सपायरी अगले वर्ष की है। इंजेक्शन वायटल हेल्थ केयर और दवा 9 एम कंपनी के उत्पाद हैं। और दोनों ही पिछले साल से सप्लाई होती रही है। बीते दस दिन में दवा निगम ने पांच दवाओं के उपयोग पर रोक लगा स्टाक को वापस स्टोर भेजने कहा है।

निगम द्वारा ड्रग वेयरहाउस कवर्धा में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट के बैच नंबरआरटी 24126 और आरटी 5018 का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुछ पैकेट्स पर रंग परिवर्तन पाए गए। एहतियातन इन बैचों के वितरण और उपयोग पर अस्थायी रोक लगाते हुए नमूनों को एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में पुन: परीक्षण हेतु भेजा गया है।

इसी प्रकार, रीजनल ड्रग वेयरहाउस बिलासपुर से आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन (ड्रग कोड-डी 285), बैच नंबर वीडब्ल्यू 4104 को प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जच्चा-बच्चा केंद्र, बंधवापारा (हेमू नगर) में उपयोग के दौरान एक मरीज में साइड इफेक्ट की सूचना प्राप्त हुई। इस पर सीजीएमएससी ने संबंधित बैच के उपयोग पर भी सावधानीवश अस्थायी रोक लगाई है।

कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया है कि दोनों प्रकरणों की जांच एवं दवाओं के परीक्षण परिणामों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई निविदा की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी।इस संबंध में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा राकेश गुप्ता का कहना है कि इनमें से एक दवा भाजपा शासन काल के दौरान बहुत चर्चित दवा कंपनी एम द्वारा सप्लाई की गई  है। दोनों दवाइयां की सप्लाई भाजपा के शासनकाल में की गई है।


अन्य पोस्ट