रायपुर
पंप संचालक से दुव्र्यवहार, विस थाने में शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर। लेडीज रेस्ट रूम खुलवाने को लेकर स्वयं को इंडियन आयल का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप कर्मियों और संचालक से दुर्व्यवहार किया। उसने पंप बंद कराने की धमकी भी दी। पंप कर्मियों ने पूरे वाकए का वीडियो भी बनाया है और संचालक ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना सोमवार देर रात विधानसभा रोड स्थित पुलिस कालोनी के बाजू स्थित मनप्रीत फ्यूल्स की है।
मनप्रीत के मुताबिक वह व्यक्ति तीन से चार युवतियों के साथ रात कार में पंप आया । जो नशे की हालत में था। लड़कियां भी नशे में थीं। उस व्यक्ति ने स्वयं को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एक अधिकारी बताते हुए अपना उपनाम वर्मा (बार बार सरनेम दोहराता रहा)बताया। उसने पेट्रोल डीजल के घनत्व के बारे में पूछा और फिर पंप कर्मियों को धमकाते हुए पांच मिनट के भीतर पंप आउटलेट को बंद कराने की धमकी देने लगा। पंप कर्मी डटे रहे और उसका सामना किया। इस व्यक्ति ने पंप से अपनी कार में ईंधन नहीं भरवाया। उसके साथ 4-5 लडकिया भी थीं जो उसी की तरह नशे में थीं, और उस व्यक्ति की उम्र से आधी उम्र की थी।
वीडियो में उन लडकियों का व्यवहार स्पष्ट दिखाता है कि वे पूरी तरह से सचेत नहीं थीं। उसने व्यक्ति ने पंप कर्मियों के साथ हाथापाई करने का भी प्रयास किया।
जब स्थिति और बिगड़ी, तो पंप कर्मियों ने संचालक मनप्रीत से संपर्क किया तो मनप्रीत ने सीसीटीवी शुरू करने को कहा। और मनप्रीत ने स्टाफ के फोन से सीधे उस व्यक्ति से बात की। उसने, मनप्रीत को भी पांच मिनट में आउटलेट बंद करने की धमकियां दी। मनप्रीत ने उसकी धमकियों का जवाब दिया और पंप संचालन से जुडी किसी भी तरह के ब्लैकमेल को ठुकरा दिया। मनप्रीत ने बताया कि तीन दिन पहले ही कंपनी की मोबाइल लैब ने आकर पंप में पेट्रोल का घनत्व जांच कर चुकी थी। यह व्यक्ति सीजी 04 क्यूएफ 6471 नंबर वाले वाहन में आया था, जो लक्ष्मी सेल्स, टिंबर मार्कट, फाफाडिह, रायपुर के नाम से पंजीकृत है। सूत्रों के अनुसार उसके वास्तविक नाम भी सामने आ गया है। मनप्रीत ने छत्तीसगढ़ को बताया कि पुलिस ने पंप कर्मी अमित दीक्षित की शिकायत ले ली है।
मनप्रीत ने वीडियो वायरल कर कहा कि रिटेल आउटलेट स्टाफ को डराने-धमकाने और व्यक्तिगत लाभ के लिए खुद को तेल कंपनियों अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करने वाले ऐसे लोगों को देखना चिंताजनक है। इस तरह की घटनाओं की बढ़ती आवृत्ति के कारण रात के समय कार्य संचालन अब और भी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। ईंधन लेने के बाद फिल-एंड-रन की स्थितियों का लगातार सामना कर रहे हैं, और ग्रामीण इलाकों में स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं भी चिंताजनक रूप से आम हैं। कुछ दुखद मामलों में तो पैसे को लेकर स्टाफ जान तक गवा चुकी है।
इस वीडियो को साझा करने का मुख्य उद्देश्य इस व्यक्ति के बारे में जागरूकता फैलाना है। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस वीडियो को हमारे डीलर नेटवर्क और डीलर व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित करें ताकि रात में नशे में धुत ऐसे गुंडों द्वारा स्टाफ को धमकाए जाने या प्रताडि़त किए जाने की और घटनाओं को रोका जा सके।


