रायपुर

दो यार्ड से काफी मात्रा में छड़-एंगल जब्त, दो बंदी
15-Jan-2021 4:29 PM
दो यार्ड से काफी मात्रा में  छड़-एंगल जब्त, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी।
कबीर नगर पुलिस ने आज सोनडोंगरी स्थित दो यार्ड में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां से काफी मात्रा में चोरी की लोहे की छड़, एंगल, चैनल, जाली, तार आदि जब्त किए गए। जब्त सामानों की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जांच में लगी है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमील अहमद (49) धनलक्ष्मी नगर भनपुरी खमतराई व रविन्दर सिंह (50) कबीर नगर रायपुर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सोनडोंगरी के दो यार्ड में चोरी की काफी मात्रा में छड़, एंगल, जाली तार आदि जमाकर रखने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापामार दोनों यार्ड की जांच की। इस दौरान यहां से एक लाख से अधिक के लोहे की छड़, एंगल, चैनल व अन्य सामान बरामद किए गए। 

बताया गया कि लोहे के सामान रखने के संबंध में आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज/कागजात नहीं पाए गए। आरोपी जमील अहमद के कब्जे से यार्ड से 5.5 टन लोहे के छड़, एंगल, चैनल एवं जाली तार जब्त किए गए हैं। इसी तरह दूसरे आरोपी रविन्दर सिंह के यार्ड से 5.840 टन लोहे के छड़, पाइप, एचबी तार, क्वाईल तार एवं जीआई तार बरामद किए गए हैं। दोनों से जब्त सामानों की कीमत 2 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच-कार्रवाई में लगी है। 
 


अन्य पोस्ट