रायपुर
महादेव घाट में पुण्य स्नान दान करने उमड़ा आस्था का सैलाब
14-Jan-2021 5:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। सूर्योपासना पर्व मकरसंक्रंाति के अवसर पर गुरुवार को महादेव घाट में श्रद्धालुओं ने पौराणिक महात्मय का निर्वहन करते हुए खारुन नदी में पुण्य स्नान कर तिल दान किया।
पौष शुक्ल प्रतिपदा को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ स्नान दान के महात्मय के कारण सुबह से महादेव घाट में पुण्य स्नान और दान का सिलसिला जारी रहा। शहरवासियों ने स्नान उपरांत हटकेश्वर महादेव के दर्शन किए तत्पश्चात जरुरतमंदों को चावल दाल तिल गुड़ दान किया। पं.चंद्रभूषण शुक्ला के अनुसार सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का पौराणिक महत्व है। सूर्य प्रत्यक्ष दृष्टिगोचर होने वाले एकमात्र देव और सृष्टि नियंता हैं इस नाते से सूर्योपासना के पर्व मकर संक्रंाति का महत्व पुराणों में वर्णित है। इस दिन दान का विशेष महत्व माना गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे