रायपुर

बजट प्रस्तावों पर सीएम की मंत्रियों संग बैठक
14-Jan-2021 4:55 PM
बजट प्रस्तावों पर सीएम की मंत्रियों संग बैठक

कल अमरजीत, जयसिंह और उमेश के विभागों की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जनवरी। राज्य के सालाना बजट प्रस्तावों पर शुक्रवार से  चर्चा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विभागों के प्रस्तावों पर विमर्श करेंगे। बताया गया कि कोरोना प्रकोप के चलते वित्तीय कठिनाईयां आई हैं। यही वजह है कि बजट का आकार बढऩे की संभावना कम है, और पिछले सालों के अनुपात में नई योजनाएं कम शामिल होंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2021-21 का बजट भी एक लाख 10 हजार करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त विभाग के मुखिया के नाते मंत्रियों से उनके विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा करने जा रहे हैं। सबसे पहले खाद्य विभाग, संस्कृति के प्रस्तावों पर मंत्री अमरजीत भगत से चर्चा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग ने पहले ही कटौती कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया था। ऐसे में खाद्य विभाग की कोई नई योजना शुरू होने की संभावना कम है। रियायती चावल, चना और गुड़ देने की योजना जारी रहेंगी। इसके अलावा विभाग की तरफ से दुरस्थ आदिवासी क्षेत्रों के लिए राशन दूकान-सह गोदाम की योजना तैयार की है, ताकि आदिवासियों को समय पर राशन मिल सके। इस प्रस्ताव पर  बैठक में चर्चा होगी।

संस्कृति विभाग की तरफ से संस्कृति परिषद के लिए बजट प्रावधान आदि पर भी विचार होगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विभागों के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। नए तहसील कार्यालय आदि के लिए राशि का प्रस्ताव तैयार किया है। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के विभागों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। विभाग ने कई नए कॉलेज खोलने के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इस बार ज्यादा संख्या में नए प्रस्ताव पर विचार होने की संभावना कम है।

हालांकि यह साफ है कि वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए बड़ी नवीन योजनाओं के लिए गुंजाइश कम है। इस बारे में ये साफ किया गया है कि पिछले साल जिस अनुपात में नई योजनाएं शामिल की गई थीं, उतनी ही इस बार ली जा सकती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। यह संभावना है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में बजट पेश किया जाएगा।

 

 

 


अन्य पोस्ट