रायपुर

कोयला सप्लाई के नाम पर 10 लाख की ठगी गिरफ्तारी नहीं, जांच
13-Jan-2021 5:55 PM
कोयला सप्लाई के नाम पर 10 लाख की ठगी गिरफ्तारी नहीं, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जनवरी। कोयला स्क्रेप सप्लाई के नाम पर श्रीनगर (खमतराई)के एक कोयला कारोबारी से 10 लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक श्रीनगर (खमतराई)के कोयला कारोबारी विजय वर्मा (62)के पास कुछ दिनों पहले विवेक श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने अपने को कोयला स्के्रप सप्लायर बताया और कोयला स्क्रेप सप्लाई के लिए ऑर्डर मांगा। शहर के कारोबारी ने इस पर उसे 250 एमटी कोयला सप्लाई का ऑर्डर दे दिया।

बताया गया कि ऑर्डर मिलने के बाद आरोपी ने कारोबारी से अपने खाते में 10 लाख रुपये जमा कराया, लेकिन कोयला नहीं पहुंचा। कारोबारी ने इसकी शिकायत खमतराई पुलिस में की। पुलिस का कहना है कि कारोबारी की शिकायत पर पुलिस जांच जारी है। आरोपी कहीं बाहर का है और फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट