रायपुर
रोजगारमूलक ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
13-Jan-2021 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रायपुर जिले के युवाओं के लिए आई.टी.आई. माना में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल वाइंडर और इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन ट्रेड में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवँ आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक 15 जनवरी तक प्राचार्य आई.टी.आई. माना अथवा जिला कौशल विकास प्राधिकरण के कलेक्ट्रेट रायपुर परिसर स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9826403108 और 9827881910 में भी अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, पता, कोर्स का नाम एवँ शैक्षणिक योग्यता लिखकर व्हाट्सअप या एस.एम.एस के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे