रायपुर

रक्तदान अभियान 14 को, 10 हजार यूनिट का लक्ष्य
12-Jan-2021 5:48 PM
रक्तदान अभियान 14 को,  10 हजार यूनिट का लक्ष्य

रायपुर, 12 जनवरी। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई द्वारा 14 जनवरी को 7 राज्यों की 47 शाखायों और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर  प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर में  महावीर गौशाला मौदहापारा में यह आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत को आमंत्रित किया गया है।

सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष सीए देवेन्द्र कुमार सोमानी ने बताया कि इस रक्तदान अभियान का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला के साथ सी.ए. अतुल कुमार गुप्ता-अध्यक्ष-आईसीएआई और सीए निहार निरंजन जंबूसरिया- उपाध्यक्ष-आईसीएआई करेंगे। सीए   रक्तदान अभियान के तहत 10 हजार यूनिट के रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रेस वार्ता में रायपुर ब्रांच के कार्यकारिणी सदस्य सीए किशोर बरडिया, सीए सुरेश कुमार अग्रवाल सीए रवि ग्वालानी सीए अमिताभ दुबे तथा सीए शशिकांत चंद्राकर कोषाध्यक्ष  उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट