रायपुर

खेल संचालक ने किया निर्माणाधीन टेनिस स्टेडियम का निरीक्षण
11-Jan-2021 9:52 PM
खेल संचालक ने किया निर्माणाधीन टेनिस स्टेडियम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। 
कृषि विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन टेनिस स्टेडियम के निर्माण कार्य अपनी रफ्तार पकड़ चुका है आज संचालक खेल श्वेता सिन्हा एवं टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने साइट पर पहुंच कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री एवं टेनिस संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस स्टेडियम के कार्य की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर लगभग 17 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी एवं इसे निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए है।  इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विशाल त्रिवेदी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट