रायपुर
चरामेति फाउंडेशन ने स्वेटर वितरित कर बांटी खुशियां
07-Jan-2021 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। चरामेति फाउंडेशन ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ों का वितरण कर मासूमों को इन दिनों खुशियों की सौगात दे रहा है। संस्था द्वारा विभिन्न अभियान के तहत विगत छह वर्षों में 25 हजार लोगों की मदद की जा चुकी है।
संस्था प्रमुख प्रशांत महतो ने बताया कि वर्तमान में चरामेति नन्हीं मुस्कान परियोजना के तहत प्रदेश में संस्था जरुरतमंदों को नए पुराने कपड़े वितरित कर रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों स्व. रमरज्जी देवी यादव की स्मृति में चरामेति फाउंडेशन की करतला इकाई द्वारा कोरबा जिले के गांव नोनदरहा, जामचुआं, अमरताल,पतराली में 70 से अधिक बच्चों को स्वेटर बांटे गए। इस वर्ष अब तक 4 हजार से अधिक जरुरतमंदों की मदद की जा चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे