रायपुर

छत्तीसगढ़ विस चुनाव के नतीजे असम में भी दोहराने की कोशिश करेंगे-भूपेश
07-Jan-2021 4:59 PM
छत्तीसगढ़ विस चुनाव के नतीजे असम में भी दोहराने की कोशिश करेंगे-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को यहां कहा कि असम में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे दोहराने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि असम में बड़ी संख्या में गुरू घासीदास और कबीर पंथ को मानने वाले लोग रहते हैं।

श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पार्टी ने उन्हें असम की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को असम का सहप्रभारी बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में बड़ी संख्या में गुरू घासीदास और कबीर पंथ को मानने वाले लोग रहते हैं।  हमारे पूर्वज वहां गए थे। जब वे असम जाएंगे, तो इन सभी से मुलाकात होगी।

उन्होंने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी पर कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष-2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे असम में भी दोहराने की कोशिश होगी।  पार्टी ने श्री बघेल के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव मुुकुल वासनिक, शकील अहमद खान को पर्यवेक्षक बनाया है। ये नेता वहां प्रचार प्रबंधन और समन्वयक का काम देखेंगे।

 

 


अन्य पोस्ट