रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। प्रदेश में कोरोना से कल 5 मौतें हुई हैं। इन सभी का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा था। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ, इन मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना मौत के आंकड़े बढक़र 725 हो गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक अन्य बीमारियों के साथ कोरोना के जिन 5 मरीजों की मौत हुई है, इसमें रायपुर संभाग से नयापारा रायपुर की 62 वर्षीय महिला, एकता विद्या मंदिर कापा बस्ती रायपुर की 53 वर्षीय महिला, दुर्ग संभाग से सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव की 72 वर्षीय महिला, बालोद का 71 वर्षीय पुरूष, सरगुजा संभाग का बरगीडीह लुंड्रा सरगुजा की 79 वर्षीय महिला शामिल हैं।
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बना हुआ है और ठंड बढऩे पर इसका खतरा और बढ़ सकता है। ऐसे में लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं।