रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी। पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने एक अहम आदेश जारी किया है। उन्होंने इंस्पेक्टर से लेकर सियासी तक के तबादलों को स्थगित कर दिया है। यह रोक केवल उनके कार्यक्षेत्र वाले 21 थानों में पदस्थ स्टाफ पर लागू होगा।
उन्होंने आयुक्त प्रणाली लागू होने से ठीक पहले जारी किये गये पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जारी आदेश के तहत कहा गया है कि, आरक्षक से निरीक्षक स्तर की अधिकारी/कर्मचारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पूर्व जारी स्थानांतरण आदेशों को स्थगित किया जाता है। नवीन पदस्थापना पर रवानगी हेतु शेष अधिकारी/कर्मचारियों को रवानगी न दी जावे।
यानी जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो चुके थे या प्रक्रिया में थे, वे फिलहाल अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल पर ही बने रहेंगे। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से कितनी अवधि के पहले हुए तबादलों पर यह रोक लागू होगी। बता दे कि पूर्व एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा किए गए तबादलों वाले पुलिस कर्मियों ने 6 माह बाद भी नई जगह ज्वाइनिंग नहीं दी है।


