रायपुर

बैंकों में हड़ताल, दो हजार करोड़ का लेनदेन ठप
27-Jan-2026 6:07 PM
बैंकों में हड़ताल, दो हजार करोड़ का लेनदेन ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। पिछले तीन दिनों के अवकाश के बाद कल बैंक खुलेंगे लेकिन लेन देन नहीं होगा। 5 डेज़ वीक लागू न करने के विरोध में यह  देशव्यापी हड़ताल करेगा। इनमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, रिजर्व बैंक, ऐसे निजी और सहकारी बैंक जहां फोरम के यूनियन हैं वे भी बंद हैं।

इसमें देश भर के 8 लाख अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 2000 शाखाओं और राजधानी रायपुर में 700 बैंकों के 25 हजार लोग काम बंद कर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

पूरे प्रदेश में दो हजार करोड़ का लेनदेन ठप रहा। रायपुर में सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक, मोतीबाग चौक में  प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनियन की प्रमुख मांगों में 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, पर्याप्त भर्ती तथा अन्य लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान शामिल है।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स  ने जनता से समर्थन की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि सेवाओं में किसी भी व्यवधान की जिम्मेदारी सरकार और वित्त  मंत्रालय की होगी।

 

एटीएम ने घंटे बाद ही दम तोड़ा

 इस हड़ताल की वजह से एटीएम से लेन देन भी ठप रहा। शहर के सभी एटीएम में कल रात कैश अपलोड के बाद आज रकम नहीं डाली गई। इससे आज सुबह घंटे भर बाद ही दिन भर लोगों को कैश के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


अन्य पोस्ट