रायपुर

उधारी लौटा नहीं रहा था, मांगा तो चाकू मारा
27-Jan-2026 6:06 PM
उधारी लौटा नहीं रहा था, मांगा तो चाकू मारा

रायपुर, 27 जनवरी। कबीर नगर में उधारी के विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गौरव तिवारी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसने कोयल मंडल से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके लिए राधे मण्डल और कोयल घर में आकर गाली गलौज और धमाकी देने लगे। थाने में समझौते के बाद भी वहां सेे बाहर निकलते ही राधे उर्फ नैताई मंडल और कोयल मंडल ने गाली-गलौज कर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और चाकू मारने की धमकी दी। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।   खरोरा के नवागांव मोड़ के पास सडक़ दुर्घटना के बाद विवाद बढ़ गया। फूलकुमार, जो नवागांव का निवासी और इलेक्ट्रिकल दुकान संचालक है, ने बताया कि मामूली बाइक टक्कर के बाद आरोपी पक्ष उसके घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना में फूलकुमार और उसकी पत्नी चंद्रकांता टंडन के साथ झूमाझटकी की गई। जिससे दोनों को चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


अन्य पोस्ट