रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी। राजधानी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने बंद मकानों और एक फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीडी नगर के रायपुरा इलाके में चोरों ने सुनियोजित तरीके से दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुंदरम विहार, गोकुलधाम के पीछे रहने वाले नरेश कुमार सिन्हा, जो सत्यम बालाजी जगुआर शोरूम सरोना में कार्यरत हैं। 24 जनवरी की रात परिवार के साथ पूजा कार्यक्रम में गृह ग्राम गए थे। 26 जनवरी की सुबह घर लौटने पर उन्होंने देखा कि छत के दरवाजे और हाल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी से सोने के टॉप्स, चांदी की पायल और करीब 13 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। कुल चोरी की कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई गई है।
इसी तरह आदित्य ठाकुर, जो पीएचडी के छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी को घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ राजिम गए थे। 26 जनवरी को पड़ोसी की सूचना पर घर लौटे तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से 15 हजार रुपए नकद गायब थे। दोनों मामलों में चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एक अन्य मामले में चंगोराभाठा क्षेत्र के करन नगर में ईशिका के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की। उसने रिपोर्ट में बताया कि 25 जनवरी की रात घर में ताला लगाकर वह नानी के घर सोने गई थी। 26 जनवरी की सुबह लौटने पर कमरे का ताला टूटा मिला और अलमारी से सोने-चांदी के गहने व 25 हजार रुपए चोरी हुए। अज्ञात चोरों ने वहां से लगभग 90 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
इधर माना कैम्प इलाके स्थित हीरा मां एग्रीकल्चर एवं सोल्यूशन फैक्ट्री में भी चोरी की घटना सामने आई है। फैक्ट्री में कार्यरत सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि 24 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे पीछे का दरवाजा खुला होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर अंदर घुस गया और 25 मीटर वेल्डिंग केबल वायर , ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक जैक चोरी कर ले गया। चुराए गए सामान की कीमत लगभग 13 हजार रुपए आंकी गई है। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


