रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी। व्यापम 2026 की परीक्षा के लिए फर्जी ज्ञापन निर्देश सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामले में व्यापम ने थाना राखी में शिकायत दर्ज कराई है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में नियंत्रक के पद पर पदस्थ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 25 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 11.19 बजे, संयुक्त नियंत्रक केदार पटेल ने व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी गई कि लोक शिक्षण संचालनालय (स्कूल शिक्षा विभाग) के अंतर्गत आयोजित होने वाली सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) एवं व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2026 से संबंधित एक परीक्षा निर्देश पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
इस निर्देश पत्र की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी नहीं किया। बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ज्ञापन तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप, के माध्यम से वायरल किया। फर्जी निर्देश में परीक्षा से जुड़ी भ्रामक जानकारियां दी गई हैं। जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
व्यापम प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के फर्जी निर्देश न केवल अभ्यर्थियों को गुमराह करते हैं, बल्कि संस्था की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गलत प्रभाव डालते हैं। शिकायत पर मामले में राखी पुलिस ने धारा 319 का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। सोशल मीडिया पर फर्जी परीक्षा निर्देश प्रसारित करने वाले अज्ञात व्यक्ति और व्हाट्सएप समूह की पहचान की जा रही है। साथ ही फर्जी निर्देश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।


